मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद मामले में विभिन्न संगठनों ने सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाए हुए हैं. इन सभी प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के लिए न्यायालय ने एक जुलाई तारीख निर्धारित की है. वहीं, श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि हमारे सभी साथी अधिवक्ता मेहनत कर रहे हैं. जहां-जहां तथ्य मिल रहे हैं. उन तथ्यों और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है. कोशिश की जाएगी कि जल्द से जल्द मामले का निस्तारण हो और हिंदुओं के पक्ष में फैसला आए.
अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय में चल रहा है. कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने, आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से सर्वे कराने और यथास्थिति के लिए दाखिल सभी प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय में पेंडिंग है. हमने एक महत्वपूर्ण एप्लीकेशन और लगाई थी. उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में वहां पर किसी भी तरह की कोई भी खुर्द-बुर्द या अन्य कोई गलत गतिविधि न हो. यह सभी प्रार्थना पत्र न्यायधीश के द्वारा सुने गए थे और इसमें 1 जुलाई तारीख निर्धारित की गई है. न्यायधीश ने यह भी आदेश दिए हैं कि एक जुलाई से डे टू डे सुनवाई होगी. इससे जन्मभूमि के मामले का जल्द निस्तारण होगा.