उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: आज पक्षकार देंगे मस्जिद पक्ष के प्रार्थना पत्र पर जवाब - मथुरा समाचार हिंदी में

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आज मस्जिद पक्ष के प्रार्थना पत्र पर पक्षकार अपना जवाब देंगे.

ईटीवी भारत
shri krishna janmabhoomi case

By

Published : Jul 7, 2022, 7:17 AM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण में पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र माहेश्वरी की ओर से आज सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में विपक्षी सचिव शाही ईदगाह व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रार्थना पत्र पर अपनी आपत्ति दाखिल की जाएगी. विपक्षीगण ने अदालत से कहा गया था कि पहले इस केस के स्थायित्व को लेकर 7 रूल 11 सीपीसी पर सुनवाई होनी चाहिए. जबकि पक्षकारों ने अदालत से मांग की है कि अदालत में पहले ईदगाह के सर्वे संबंधी मामले में सुनवाई की जाए.

मंगलवार को दिया था प्रार्थना पत्र सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायाधिकारी ज्योति सिंह की अदालत में मंगलवार को सचिव शाही ईदगाह कमेटी तथा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था. उन्होंने कहा था कि अप्रैल में न्यायालय में केस के स्थायित्व को लेकर बहस चल रही थी. वह बहस अब पूरी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- बसपा सरकार में हाजी इकबाल की इस कोठी में कभी जी-हजूरी करते थे अफसर, सीएम के बुलडोजर ने ढहा दिया

सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद ने बताया कि सिविल जज की अदालत में केस के स्थायित्व से संबंधित 7 रूल 11 सीपीसी पर बहस चल रही थी. हमने मांग की है कि उस बहस को पूरा किया जाए. एडवोकेट राजेंद्र माहेश्वरी व महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को विपक्ष द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर अपनी लिखित आपत्ति दाखिल करेंगे. उनके जवाब के बाद अदालत द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details