उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा में जंगली सुअर का हमला, 6 लोग घायल, चार की हालत नाजुक - wild pig video in mathura

मथुरा में जंगली सुअर मारने का वीडियो आया सामने. सुअर ने छह लोगों को बुरी तरह घायल किया. इनमें चार लोगों की हालत गंभीर. लोगों ने इस जंगली सुअर (Wild boar) को पीटकर मार डाला.

wild pig video in mathura
wild pig video in mathura

By

Published : Nov 24, 2021, 6:42 PM IST

मथुरा: जनपद के मांट विकासखंड की ग्राम पंचायत नगला हिमायू में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक जंगली सुअर ने गांव में घुसकर लगभग 6 लोगों के पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया. इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गांव में घुसकर जंगली सुअर के हमले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिलीस तो ग्रामीणों ने घेरकर जंगली सुअर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मथुरा में जंगली सुअर को पीटते लोग
मांट विकास खण्ड मांट की ग्राम पंचायत नगला हिमांयू में जंगली सुअर के हमले से छह ग्रामीण घायल हो गये, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का मथुरा में अस्पताल में इलाज चल रहा है. बुधवार को ग्राम पंचायत नगला हिमांयू में सुबह एक जंगली सुअर गांव में घुस आया और उसने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था. इसमें हरप्रसाद पुत्र बनी सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, तुहीराम सिंह, कमलेश देवी, मनु उर्फ मानवेन्द्र, यशु कुमार सहित कई लोग घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांट पर भर्ती कराया गया. वहीं चार की हालत गंभीर बनी हुई है. इनके सिर और हाथों में गंभीर चोट लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जंगली सुअर को मार दिया और घायल लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- UP में लॉ एंड ऑर्डर बनते रहे हैं सियासी मुद्दा, अब 'ठोको पॉलिसी' पर पॉलिटिक्स


ग्रामीणों ने बताया कि सुबह एक जंगली सुअर गांव में घुस आया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते जंगली सुअर ने 6 लोगों को अपना शिकार बना कर, उन्हें चोटिल कर दिया. जंगली सुअर के गांव में घुसने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो सारे गांव वालों ने एकत्रित होकर जंगली सुअर को घेर लिया और उसको लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला. घायलों का उपचार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details