मथुरा: जिले में नवीन शिक्षा नीति 2019 को सफल बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें दूर-दराज से आए शिक्षकों ने दिव्यांग जनों को शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और सामाजिक संस्था कल्याण करोति संस्था सचिव सुनील शर्मा और मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया.
मथुरा: दिव्यांग जनों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संगोष्ठी का आयोजन - new education policy 2019
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नवीन शिक्षा नीति 2019 को सफल बनाने के लिए 'कल्याण करोति' संस्था ने दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया. इस संगोष्ठी में दूर-दराज से आए शिक्षकों ने दिव्यांग जनों को शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपने-अपने विचार रखे.
संस्था के सचिव सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण करोति ने शिक्षा नीति 2019 के लिए दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षक आए हैं. इसमें 2 दिन विभिन्न प्रकार की चर्चाएं की जाएंगी और उन चर्चाओं के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. संगोष्ठी में शिक्षक अपने पेपर भी प्रजेंट करेंगे. यह कार्यक्रम कल्याण करोति पिछले कई वर्षों से करा रहा है.
इसे भी पढ़ें-आगरा: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, उठाए ये कदम