मथुरा: प्रदेश सरकार की ओर से बालिका सुरक्षा अभियान के तहत जगह-जगह सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत वृंदावन थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस अभियान में छात्राओं और महिलाओं की मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई.
बालिका सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक - 1090
प्रदेश सरकार की ओर से वृंदावन स्थित एक निजी स्कूल में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं को विषम परिस्थितियों में अपना बचाव करने व आत्मनिर्भर बनाने के प्रति जागरूक किया गया.
छात्राओं को किया जागरूक
⦁ बालिका सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है.
⦁ वृंदावन के एक निजी स्कूल में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
⦁ कार्यक्रम में छात्राओं को 1090, 181, डायल100 जैसी हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया गया.
⦁ विषम परिस्थितियों में अपना बचाव करने और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति जागरूक किया गया.
⦁ कार्यक्रम को एंटी रोमियो टीम और महिला कल्याण विभाग के सदस्यों ने सम्पन्न कराया.
⦁ एक जुलाई से तीस जुलाई तक चलेगा सुरक्षा अभियान कार्यक्रम.