उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: अस्पताल में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, उप जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

यूपी के मथुरा जिला अस्पताल का उप जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. उप जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मथुरा जिला अस्पताल
मथुरा जिला अस्पताल

By

Published : Jun 17, 2020, 5:45 AM IST

मथुरा: सरकार और स्थानीय प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. बावजूद इसके जिला अस्पताल मथुरा में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी औचक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे गये. यहां कमी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला अस्पताल मथुरा में जिले भर से भारी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. भीड़ अधिक होने के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना की दहशत भूल जाते हैं. वहीं अस्पताल प्रशासन भी संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहा है. अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरह से लोगों को जागरूक नहीं किया जाता है.

उप जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

ऐसे ही शिकायत मिलने पर उप जिलाअधिकारी राजीव उपाध्याय औचक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए. यहां उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को खुद भी जागरूक हो जाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि लगातार लोगों को जागरूक कराया जा रहा है. ताकि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोनावायरस के प्रसार को रोका जा सके. जनपद के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है, सभी को मिलकर इसे रोकना है. तभी इस जानलेवा वायरस से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:मथुरा: कोरोना संदिग्ध बताकर युवती को रोडवेज बस से उतारा, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details