मथुरा:यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित होने के बाद जनपद के साहिल शर्मा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 92 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. साहिल शर्मा कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र है. साहिल के जिला टॉप करने पर प्रधानाचार्य ने उसे मिठाई खिलाई और आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया. साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और गुरुजनों को दिया.
UP BOARD RESULT : मथुरा के साहिल शर्मा ने किया जिला टॉप - मथुरा
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. मथुरा में एक बार फिर लड़कियों से लड़के आगे निकले. जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर हुए साहिल शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
मथुरा के साहिल शर्मा ने किया जिला टॉप
मैं घर में 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था और स्कूल में टीचर भी कहते थे कि इस बार जिला टॉप करना है. टीचरों का आशीर्वाद और कड़ी मेहनत का परिणाम है कि मैंने जिला टॉप किया है. आगे चलकर बैंक मैनेजर बनना चाहता हूं. इसके लिए मैं तैयारी कर रहा हूं.
-साहिल शर्मा, हाईस्कूल टॉपर