उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पालघर मॉब लिंचिंग: साधु-संतों ने बैठक कर बनाई महाराष्ट्र कूच करने की रणनीति - religion association organized

महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या के मामले में रणनीति बनाने को लेकर मंगलवार को धर्म रक्षा संघ की एक बैठक गांधी मार्ग स्थित जूना अखाड़ा में आयोजित की गई. इस बैठक में संत और धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारियों द्वारा भविष्य में महाराष्ट्र कूच की रणनीति पर निर्णय लिया.

etv bharat
साधु संत ने की बैठक.

By

Published : Apr 21, 2020, 8:13 PM IST

मथुरा:महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या के मामले में रणनीति बनाने को लेकर मंगलवार को धर्म रक्षा संघ की एक बैठक गांधी मार्ग स्थित जूना अखाड़ा में आयोजित की गई. जूना अखाड़े के सचिव श्री महंत कालका नंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में संत और धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारियों द्वारा भविष्य में महाराष्ट्र कूच की रणनीति पर निर्णय लिया.

जानकारी देते जूना अखाड़ा सचिव.

महाराष्ट्र में संतों की निर्मम हत्या के बाद से ही साधु संतों में भारी आक्रोश व्याप्त है. संत लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि साधु संतों के रक्षा के लिए कठोर कानून बनाया जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से साधु संतों के ऊपर हमला न कर सके. इसी क्रम में जिले में जूना अखाड़ा के सचिव श्री महंत कालका नंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद विवि. के प्रोफेसर समेत 47 जमाती गिरफ्तार, भेजे जाएंगे जेल

जूना अखाड़ा के सचिव श्री महंत कालका नंद गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में जो कृत्य हुआ है, उसको लेकर आज हम अपनी कमर कस ली है. धर्म रक्षा संघ के योद्धा जितने भी हैं, सब पूरे तरीके से तैयार हैं. जैसे अखाड़ा परिषद की ओर से कोई भी आदेश मिलता है तो हम लोग लॉकडाउन के बाद तीन तारीख के बाद में यहां से दो हजार से ढाई हजार की तादाद में साधु संत ऋषि मुनि सब महाराष्ट्र के पालघर की ओर कूच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details