मथुरा:महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या के मामले में रणनीति बनाने को लेकर मंगलवार को धर्म रक्षा संघ की एक बैठक गांधी मार्ग स्थित जूना अखाड़ा में आयोजित की गई. जूना अखाड़े के सचिव श्री महंत कालका नंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में संत और धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारियों द्वारा भविष्य में महाराष्ट्र कूच की रणनीति पर निर्णय लिया.
महाराष्ट्र में संतों की निर्मम हत्या के बाद से ही साधु संतों में भारी आक्रोश व्याप्त है. संत लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि साधु संतों के रक्षा के लिए कठोर कानून बनाया जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से साधु संतों के ऊपर हमला न कर सके. इसी क्रम में जिले में जूना अखाड़ा के सचिव श्री महंत कालका नंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.