मथुरा:सोमवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. नगर निगम ने अतिक्रमण किए गए कई खोखों को हटा दिया था. इससे नाराज रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में खोखा रखने वाले लोग तहसील दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे. यहां रालोद नेता ने कहा कि यह तो गनीमत है कि यह सभी जाति के लोग हैं, नहीं तो भाजपा सरकार तो मुसलमानों के ऊपर कहर ढा रही है.
क्या है पूरा मामला-
- नगर निगम मथुरा वृंदावन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है.
- इस अभियान के तहत अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
- सोमवार को नगर निगम ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शौख रोड क्षेत्र पर कार्रवाई की.
- वाहन मिस्त्रिओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए नगर निगर ने मिस्त्रियों के खोखे हटवा दिए थे.
- मंगलवार को तहसील दिवस में सैकड़ों की संख्या में वाहन मिस्त्री और रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे.