उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: रालोद नेता का बयान, कहा- खोखले नारे हैं सबका साथ सबका विकास

यूपी के मथुरा में रालोद नेता ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. सैकड़ों लोगों के साथ तहसील दिवस पर पहुंचे रालोद नेता ने कहा कि भाजपा सरकार मुसलमानों के ऊपर कहर ढा रही है.

etv bharat
रालोद नेता

By

Published : Dec 4, 2019, 8:25 AM IST

मथुरा:सोमवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. नगर निगम ने अतिक्रमण किए गए कई खोखों को हटा दिया था. इससे नाराज रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में खोखा रखने वाले लोग तहसील दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे. यहां रालोद नेता ने कहा कि यह तो गनीमत है कि यह सभी जाति के लोग हैं, नहीं तो भाजपा सरकार तो मुसलमानों के ऊपर कहर ढा रही है.

जानकारी देते कुंवर नरेंद्र सिंह, रालोद नेता.

क्या है पूरा मामला-

  • नगर निगम मथुरा वृंदावन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है.
  • इस अभियान के तहत अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
  • सोमवार को नगर निगम ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शौख रोड क्षेत्र पर कार्रवाई की.
  • वाहन मिस्त्रिओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए नगर निगर ने मिस्त्रियों के खोखे हटवा दिए थे.
  • मंगलवार को तहसील दिवस में सैकड़ों की संख्या में वाहन मिस्त्री और रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: मथुरा: खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौत

रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन विकास कहां नजर आ रहा है. गरीब लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. उनका घर चलाना मुश्किल हो रहा है. यह तो गनीमत है कि यह सारे मिस्त्री अलग-अलग जातियों के हैं नहीं तो भाजपा सरकार मुसलमानों के ऊपर तो कहर ढा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details