मथुरा:राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी मंगलवार को मथुरा पहुंचे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अपनी गलती की वजह से विधानसभा चुनाव हारे है. मैं पूर्णता उसकी जिम्मेदारी लेता हूं. पार्टी में नेतृत्व की कमी थी. राज्यसभा सांसद होने के नाते मैं राज्यसभा में बराबरी का कानून लाने को लेकर चर्चा करूंगा.
राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी मंगलवार को मथुरा पहुंचे और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बाद में जयंत चौधरी ने कहा कि अभी हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्थानीय मुद्दों को उठाएं. 0% ड्यूटी पर सोयाबीन की खेती करते हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय भाव गिरने लगा है. तिलहन की पैदावार है. क्षेत्रफल है बीस पर्सेंट रह गया है. मानसून में देरी होने के कारण ऐसी स्थिति में किसान को उचित मूल्य मिलेगा. वह पैदावार नहीं करेगा. मेरी मांग है कि सोयाबीन पर सरकार ड्यूटी बढ़ाएं.
इसे भी पढ़ेंःCM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं
राज्यसभा के सत्र में निजी कानून का प्रस्ताव रखने वाला हूं
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पहले ही राज्यसभा में संसदीय कार्रवाई में निजी कानून का प्रस्ताव रखने वाला हूं. बराबरी आयोग का गठन किया जाए. निजी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी मिलती है. लेकिन गांव के बच्चों को नौकरी नहीं मिलती. बड़ी कंपनियों में महिलाओं को नौकरी नहीं है.