उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अपनी गलती की वजह से हारे विधानसभा चुनाव: जयंत चौधरी - विधानसभा चुनाव 2022

राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी मंगलवार को मथुरा पहुंचे और उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि वे संसदीय कार्रवाई में निजी कानून का प्रस्ताव रखने वाले हैं.

etv bharat
राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी

By

Published : Jul 12, 2022, 7:41 PM IST

मथुरा:राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी मंगलवार को मथुरा पहुंचे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अपनी गलती की वजह से विधानसभा चुनाव हारे है. मैं पूर्णता उसकी जिम्मेदारी लेता हूं. पार्टी में नेतृत्व की कमी थी. राज्यसभा सांसद होने के नाते मैं राज्यसभा में बराबरी का कानून लाने को लेकर चर्चा करूंगा.


राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी मंगलवार को मथुरा पहुंचे और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बाद में जयंत चौधरी ने कहा कि अभी हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्थानीय मुद्दों को उठाएं. 0% ड्यूटी पर सोयाबीन की खेती करते हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय भाव गिरने लगा है. तिलहन की पैदावार है. क्षेत्रफल है बीस पर्सेंट रह गया है. मानसून में देरी होने के कारण ऐसी स्थिति में किसान को उचित मूल्य मिलेगा. वह पैदावार नहीं करेगा. मेरी मांग है कि सोयाबीन पर सरकार ड्यूटी बढ़ाएं.

इसे भी पढ़ेंःCM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं

राज्यसभा के सत्र में निजी कानून का प्रस्ताव रखने वाला हूं
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पहले ही राज्यसभा में संसदीय कार्रवाई में निजी कानून का प्रस्ताव रखने वाला हूं. बराबरी आयोग का गठन किया जाए. निजी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी मिलती है. लेकिन गांव के बच्चों को नौकरी नहीं मिलती. बड़ी कंपनियों में महिलाओं को नौकरी नहीं है.

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को नौकरियां नहीं मिलती हैं. गांव के बच्चों को देखा है कि इंग्लिश के कारण उनको सुरक्षा गार्ड की नौकरी दी जाती है. बस उच्च पदों पर नौकरियां नहीं मिल पाती हैं. जब यह आयोग बनेगा, उसका आकलन किया जाएगा. वह आयोग सरकार को सिफारिश करेगा.

निजी क्षेत्र में भी गांव के युवाओं को बराबरी का अधिकार है. बाकी अपने निधि का 100 फीसदी पैसा मैं खेल की सुविधाओं में आधार संरचना खड़ा करने में परीक्षा देने में खर्च करूंगा.

राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने बताया विधानसभा चुनाव में हम अपनी गलतियों की वजह से हारे हैं. पार्टी में नेतृत्व कि कमी थी हमारी कमियां नहीं जिस नेतृत्व को हम लेकर चल रहे थे. नीचे तक हम संदेश लोगों तक पहुंचा पाएंगे, उन मुद्दों पर नहीं उतर सके. आगामी चुनावों को लेकर पार्टी में निचले स्तर तक बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ फिर से खड़े रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details