उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विकास दुबे के एनकाउंटर से दफन हो गए कई राज: शहीद के पिता - शहीद जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल सिंह

यूपी के मथुरा जिले में शहीद सिपाही जितेंद्र के पिता ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर संतुष्टि जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास दुबे की मौत से कानपुर मुठभेड़ से जुड़े कई राज दफन हो गए हैं.

शहीद के पिता तीर्थपाल सिंह के साथ अन्य लोग.
शहीद के पिता तीर्थपाल सिंह के साथ अन्य लोग.

By

Published : Jul 10, 2020, 5:40 PM IST

मथुरा:गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद सिपाही जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल सिंह ने संतुष्टि जताई है. साथ ही प्रशासन से उनकी मांग है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ा जाए. कानपुर हत्याकांड में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसमें सिपाही जितेंद्र का नाम भी शामिल था.

तीर्थ पाल सिंह ने कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर यूपी पुलिस और सीएम योगी का धन्यवाद जताया है. वहीं उन्होंने हत्याकांड के अन्य आरोपियों का जल्द एनकाउंटर करने की भी बात कही. तीर्थ पाल सिंह ने विकास के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसकी मौत से कई राज दफन हो गए हैं. इसकी भी जांच होनी चाहिए.

शहीद के पिता तीर्थपाल सिंह.

शहीद सिपाही के पिता तीर्थ पाल सिंह ने सवाल उठाते कहा कि आखिर विकास को राजस्थान, हरियाणा पुलिस के हवाले क्यों नहीं किया गया. अगर विकास को उनके हवाले किया गया होता तो मामले से जुड़े कई राज खुलते. उन्होंंने कहा कि यह भी जांच का मुद्दा है कि आखिर कैसे विकास मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंच गया और वहां उसे किस नेता ने संरक्षण दिया.

इसे भी पढ़ें-मथुरा के मंदिरों में कोरोना के चलते नहीं सजाया जा रहा फूल बंगला

ABOUT THE AUTHOR

...view details