मथुरा:गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद सिपाही जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल सिंह ने संतुष्टि जताई है. साथ ही प्रशासन से उनकी मांग है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ा जाए. कानपुर हत्याकांड में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसमें सिपाही जितेंद्र का नाम भी शामिल था.
तीर्थ पाल सिंह ने कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर यूपी पुलिस और सीएम योगी का धन्यवाद जताया है. वहीं उन्होंने हत्याकांड के अन्य आरोपियों का जल्द एनकाउंटर करने की भी बात कही. तीर्थ पाल सिंह ने विकास के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसकी मौत से कई राज दफन हो गए हैं. इसकी भी जांच होनी चाहिए.