मथुराःजिले मेंमंगलवार देर रात्रि से शुरू हुई बारिश बुधवार दोपहर तक जारी रही. लगातार हुई बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसी, जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं, जिले के टेंटीगांव में स्थित श्री ब्रज कृषक इंटर कॉलेज में पानी घुसने के कारण टापू में तब्दील हो गया. पानी भरने के कारण छात्र-छात्राएं भी स्कूल आकर वापस लौट गए. वहीं, स्कूल स्टाफ भी घुटनों तक पानी में कुर्सी डालकर बदहाली पर आंसू बहता रहा. स्कूल स्टाफ की मानें तो कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद ने बताया कि विद्यालय में जलभराव की समस्या है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की दीवारों से सटी नालियां चोक पड़ी हुई है, जिसके चलते विद्यालय के अंदर सारा पानी आता है. नाली निकासी का जो पानी है, वह आगे कहीं नहीं है जिसके चलते विद्यालय के अंदर ही पानी का निकास हो रहा है. प्रधानाचार्य ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा नाली की निकासी नहीं होने दी जाती, जिसके चलते ग्रामीणों के घरों का पानी भी अधिकतर विद्यालय परिसर में आकर ही एकत्रित हो जाता है. पानी क्लासरूम, स्टाफ रूम सभी जगह पर घुस जाता है.