उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

'पानीपत' फिल्म को लेकर मथुरा में विरोध, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प - jat people community in protest against panipat film

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पानीपत फिल्म में दिखाए गए महाराजा सूरजमल के किरदार पर विरोध जताते हुए जाट समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए पानीपत फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की.

पानीपत फिल्म.
पानीपत फिल्म को लेकर मथुरा में विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 9, 2019, 10:11 PM IST

मथुरा: पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल जी के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जिससे नाराज जाट समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई.

जानकारी देते जाट नेता जे एल जाट.

'पानीपत' फिल्म के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • पानीपत मूवी में महाराजा सूरजमल के दिखाए जा रहे किरदार को लेकर जाट समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है.
  • फिल्म में किरदार को लेकर जाट समुदाय के लोगों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • सोमवार को भारी संख्या में जाट समुदाय के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.
  • लोगों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए डीएम, सूचना प्रसारण मंत्री और यूपी की राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
  • पुलिस ने जब जाट समुदाय के लोगों को हटाने का प्रयास किया गया तो पुलिस और लोगों के बीच में झड़प हो गई.
  • पुलिस ने जबरन प्रदर्शन कर रहे लोगों को जिलाधिकारी कार्यालय से हटाया.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली अग्निकांड: मुरादाबाद के तीन लोगों की मौत, एक लापता

पानीपत मूवी में हमारे महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत तरीके से दिखाया गया है. हम लोग पानीपत फिल्म पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी महोदय, सूचना प्रसारण मंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने आए थे. इस दौरान प्रदर्शन करते समय हमें पुलिस द्वारा धमकी दी गई और हमारे साथ धक्का-मुक्की की गई.
- जेएल जाट, जाट नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details