उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: अस्थाई जेल में संदिग्ध हालत में कैदी की मौत - prisoner died in temporary jail

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिला प्रशासन द्वारा बनाई अस्थाई जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

temporary prison.
अस्थाई जेल.

By

Published : Apr 26, 2020, 3:37 PM IST

मथुरा: हाई-वे थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनलाल फूल कटोरी हाई सेकेंडरी स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा बनाई अस्थाई जेल में 40 वर्षीय वीरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय में मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच की जा रही है.

हाई-वे थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतन लाल फूल कटोरी हाई सेकेंडरी स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई जेल बनाई गई थी. इसमें 24 तारीख को 40 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ वीरू को बंद किया गया था, जिसने संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय में मौत हो गयी. शनिवार को युवक को कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था.

इसे भी पढ़ें-'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- इस रमजान में हम पहले से अधिक करें इबादत

जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर एक बंदी वीरेंद्र उर्फ वीरु यह 24 तारीख को बंद हुआ था. रविवार सुबह लगभग 9 बजे के सूचना मिली कि बंदी ने शौचालय में फांसी लगा ली. मामले का खुलासा अभी नहीं हो पा रहा है. मृतक के भाई ने बताया है कि घरेलू परेशानी के कारण वीरेंद्र परेशान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details