मथुरा:भले ही सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लाखों दावे किए जाते रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती है. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा के छाता विधान सभा क्षेत्र में देखने को मिला है. यहां का पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजनौठी (pre secondary school Ajnauthi) का भवन की जर्जर है और कभी भी गिर सकता है. जिसकी वजह से स्कूल से कुछ दूरी पर एक नीम के पेड़ के नीचे बैठकर पशुओं के साथ पढ़ाई कर रहे हैं. यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है न बैठने की, इसके साथ शौचालय भी नहीं है. सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार चैन की नींद सो रहे हैं.
विद्यालय के शिक्षक गोविंद प्रसाद ने बताया कि काफी समय से विद्यालय भवन की स्थिति काफी जर्जर है, जो कभी भी गिर सकता है .बारिश का समय है, कभी भी बच्चों के साथ हादसा हो सकता है. इसके लिए बच्चों को पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ा रहे हैं. यहां पशु भी बच्चों के पास ही बैठे रहते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में पानी, विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, शौचालय के साथ कोई व्यवस्था नहीं है. गोविंद प्रसाद ने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अभी तक कोई भी अधिकारी विद्यालय की स्थिति को देखने के लिए नहीं आया है. मजबूर होकर वह बच्चों को इस तरह पढ़ा रहे हैं.