उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार - female devotee at banke bihari temple

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ करने वाले पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
पुलिस आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 10:32 AM IST

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते ही आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की थी. फायरमैन विक्रम वीर की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करने के मामले में फायरमैन विक्रम वीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव

इसे भी पढ़ेंःपुलिसकर्मी पर लगा बांके बिहारी मंदिर में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप
गौरतलब है कि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान एक युवक मंदिर परिसर में महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता कर रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आरोपी विक्रम वीर फायरमैन मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की.
इसे भी पढ़ें:बांके बिहारी मंदिर की घटना पर कैबिनेट मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

Last Updated : Aug 23, 2022, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details