उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - police caught a stock of fake medicines

यूपी के मथुरा जिले में पुलिस ने कमरे में रखी नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने इसकी सूचना ड्रग डिपार्टमेंट को दी जिसके बाद ड्रग डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए दवाइयों को जब्त कर लिया.

नकली दवाइयों का जखीरा बरामद.

By

Published : Oct 3, 2019, 12:58 PM IST

मथुरा: पुलिस ने जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नासागर कॉलोनी में कमरे में रखी नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा है. कोसी पुलिस को रत्नासागर कॉलोनी में कमरे में कुछ नकली और सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाइयां रखी होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ड्रग डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी. ड्रग डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए कमरे से नशे की दवाइयां और सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए आने वाली कुछ दवाइयों को जब्त कर लिया. पुलिस और ड्रग डिपार्टमेंट मामले की जांच में जुट गया है.

जानकारी देते ड्रग इंस्पेक्टरएके सिंह.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नासागर कॉलोनी का है.
  • पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कॉलोनी में कमरे में अवैध दवाएं रखी हैं.
  • पुलिस जब कॉलोनी स्थित कमरे की जांच करने पहुंती तो कमरे का ताला बंद था.
  • पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो देखा कि कमरे में दवाइयों की पेटियां रखी हैं.
  • जांच में पता चला कि उक्त दवाइयां नशे की दवाइयां हैं.
  • सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए दवाइयां आती हैं, वह भी कमरे में रखी हुई हैं.
  • पुलिस और ड्रग डिपार्टमेंट मामले की जांच में जुट गया है.
  • पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कॉलोनी में अवैध दवाइयां रखी गई हैं. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दवाइयों को जब्त कर लिया है. हमारी जांच में पता चला है कि बरामद दवाइयां नशे की दवाइयां हैं. घटनास्थल से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
-एके सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details