मथुरा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार जगह-जगह विरोध प्रदर्शन के चलते मथुरा प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन जिले में लगातार पीस कमेटियों की बैठक आयोजित कर रहा है. बैठक में पुलिस लोगों से अफवाह में न आने की अपील कर रही है.
मथुरा: पुलिस की लोगों से अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान
देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर मथुरा जिला प्रशासन ने अलर्ट पर है. जिले में पुलिस लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करने के लिए जागरूक कर रही है.
अफवाहों पर न दें ध्यान मथुरा पुलिस.
पुलिस को दें सूचना
- गोवर्धन थाना परिसर में थाना प्रभारी लोकेश भाटी के नेतृत्व में एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.
- जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी समाज के लोग मौजूद रहे.
- लोगों से अपील की गई कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह में आकर कोई गलत कार्य न करें.
- बैठके के माध्यम से लोगों को बताया गया कि यह कानून किसी के विरोध में नहीं है.
- किसी भी प्रकार की अफवाह आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता को जलाने वाले आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस