मथुरा: जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र कस्बे में कन्या भूण परीक्षण की शिकायत मिली थी. शिकायत पर पलवल की पीसीपीएनडीटी (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गोस्वामी नर्सिंग होम पर छापामार कार्रवाई की. मौके पर से पैसे लेते हुए दलाल और डॉ. उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके पर से मंजू गोस्वामी फरार हो गई.
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- मामला जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित गोस्वामी नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण का है.
- कुछ दिनों से पुलिस को नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण करने की शिकायतें मिल रहीं थी.
- पुलिस और पीसीपीएनडीटी की संयुक्त टीम ने गोस्वामी नर्सिंग होम पर छापेमारी की.
- टीम ने नर्सिंग होम में रखी अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर जब्त कर लिया.
- टीम ने मौके से 16 हजार रुपये रिश्वत लेते नर्सिंग होम के कर्मचारी राजीव और डॉ. उपेंद्र को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.