उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई - mathura news

रंगों के त्यौहार होली के नजदीक आते ही पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है. पुलिस ने त्यौहार पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और त्यौहार को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

होली का त्योहार

By

Published : Mar 11, 2019, 1:10 PM IST

मथुरा: होली नजदीक आता देख प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. जिसको लेकर थाना राया परिसर में क्षेत्राधिकारी महावन ने रविवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई. इसमें उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों से होली के त्योहार को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते प्रबल प्रताप सिंह, सीओ महावन

होली का त्योहार अब से कुछ ही दिन दूर है. इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. थाना राया परिसर में क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें संभ्रांत व्यक्तियों के साथ त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए मंथन किया गयां. वहीं लोगों को समझाया गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरीके से शराब पीकर हुड़दंग मचाता है या अन्य प्रकार की कोई भी गलत हरकत करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details