मथुरा: होली नजदीक आता देख प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. जिसको लेकर थाना राया परिसर में क्षेत्राधिकारी महावन ने रविवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई. इसमें उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों से होली के त्योहार को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
रंगों के त्यौहार होली के नजदीक आते ही पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है. पुलिस ने त्यौहार पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और त्यौहार को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
होली का त्योहार
होली का त्योहार अब से कुछ ही दिन दूर है. इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. थाना राया परिसर में क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें संभ्रांत व्यक्तियों के साथ त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए मंथन किया गयां. वहीं लोगों को समझाया गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरीके से शराब पीकर हुड़दंग मचाता है या अन्य प्रकार की कोई भी गलत हरकत करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.