उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: जिला अस्पताल में बीमार पड़ी एक्स-रे मशीन, कैसे हो मरीजों का इलाज - x-ray machine malfunctioned

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए लगाई गई एक्स-रे मशीन काफी पुरानी हो चुकी है. इसके कारण मशीन से साफ एक्स-रे नहीं हो पाता है, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

etv bharat
एक्स-रे मशीन.

By

Published : Jan 19, 2020, 1:10 PM IST

मथुरा:जिला अस्पताल में मरीजों के लिए लगाई गई एक्स-रे मशीन काफी पुरानी हो चुकी है, जिसके कारण x-ray मशीन साफ x-ray नहीं दे पा रही है. एक्स-रे साफ न आने की वजह से उपचार कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जानकारी देते सीएमएस आरएस आर्या.

अस्पताल में लगी पुरानी मशीनें

  • जिला अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन चर्चा का विषय बनी हुई है.
  • अस्पताल में भारी संख्या में जनपद भर से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं.
  • कई दफा पुलिस केस भी जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए पहुंचते हैं.
  • केसों की एक्स-रे के आधार पर कानूनी कार्रवाई भी होती है.
  • अस्पताल की मशीनें करीब 35 साल पुरानी होने के कारण एक्स-रे साफ नहीं हो पाते हैं.
  • इसके कारण मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- CAA को लेकर मचा तमाशा...अब लखनऊ में भी लगे 'हमें चाहिए आजादी' के नारे

अस्पताल में उपचार के लिए काम आने वाली मशीनें करीब 35 साल पुरानी हैं. कई दफा आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया. निरीक्षण के लिए आने वाले अधिकारी और नेताओं को समस्या के बारे में बताया गया, लेकिन हर बार मशीनें बदलने के नाम पर केवल आश्वासन दे दिया जाता है.
- आरएस मौर्या, सीएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details