मथुरा:जिला अस्पताल में मरीजों के लिए लगाई गई एक्स-रे मशीन काफी पुरानी हो चुकी है, जिसके कारण x-ray मशीन साफ x-ray नहीं दे पा रही है. एक्स-रे साफ न आने की वजह से उपचार कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अस्पताल में लगी पुरानी मशीनें
- जिला अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन चर्चा का विषय बनी हुई है.
- अस्पताल में भारी संख्या में जनपद भर से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं.
- कई दफा पुलिस केस भी जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए पहुंचते हैं.
- केसों की एक्स-रे के आधार पर कानूनी कार्रवाई भी होती है.
- अस्पताल की मशीनें करीब 35 साल पुरानी होने के कारण एक्स-रे साफ नहीं हो पाते हैं.
- इसके कारण मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.