मथुरा:नौहझील थाने क्षेत्र में तैनात आरक्षी आशीष कुमार की 29 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसके साथी ने ही हत्या की थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार को आरोपी पुलिसकर्मी रोहित धनकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. 29 जून को शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हो गया था. आक्रोशित होकर आरोपी रोहित ने गला दबाकर अपने साथी आशीष की हत्या कर दी थी.
मेरठ निवासी मृतक आरक्षी आशीष कुमार (25) की पहली तैनाती मथुरा जिले के नौहझील थाने पर हुई थी. आशीष कुमार नौहझील में किराए के मकान में रहते थे. 29 जून की देर रात आशीष अपने साथी पुलिसकर्मी रोहित धनकड़ के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच दोनों पुलिसकर्मियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. रोहित धनकड़ ने गुस्से में आकर आशीष को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. रोहित को डर था कि आशीष थाने में उसके खिलाफ शिकायत न कर दे. इसलिए रोहित ने आशीष की गला घोट कर हत्या कर दी और शव को पंखे से लटका दिया. आरोपी ने हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया था. घटना की आशीष के परिजनों के थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की.