मथुरा: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सवारियों से भरे हुए टेंपो में टक्कर मार दी. घटना में 40 वर्षीय कैलाश की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गयी. आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुरा: तेज रफ्तार कार टेंपो से टकराई, 1 की मौत - one died in tempo and car collision
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टेंपो से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि 3 महिलाएं घायल हो गई. घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क दुर्घटना.
क्या है पूरा मामला
- घटना जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोर्चरी के पास की है.
- एक तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे हुए टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी.
- हादसे में 40 वर्षीय वर्षीय कैलाश की मौत हो गई जबकि 3 महिलाएं घायल हो गई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- कार चालक घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: मजदूरों से भरी बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत, कई मजदूर घायल