उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सांसद हेमा मालिनी ने नई रेल बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, मथुरा में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी - मथुरा में नई रेल बस सेवा

मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली नई रेल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 4 करोड़ की लागत से तैयार की गई इस रेल बस को आधुनिक सिस्टम से लैस किया गया है.

Etv Bharat
मथुरा में सांसद हेमा मालिनी

By

Published : Sep 22, 2022, 2:22 PM IST

मथुराःजिले में गुरुवार को सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन रेलवे स्टेशन पर मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली नई रेल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई रेल बस आधुनिक सिस्टम से लैस है. वहीं, इसमें सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम और यात्रियों के लिए कंफर्टेबल सीट बनाई गई है. ये रेल बस मथुरा से वृंदावन प्रतिदिन दो चक्कर लगाएगी और एक बार में 44 यात्री इस रेल सेवा में सफर कर सकेंगे.

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन स्टेशन पर यात्रियों को बधाई देकर इस नई रेल बस को रवाना किया. जानकारी के अनुसार, करीब 4 करोड़ की लागत से तैयार की गई इस रेल बस में लगे साउंड सिस्टम हरे राम हरे कृष्णा के भजन से गूंजेंगे, जिससे यात्री सफर के दौरान भजन का भी आनंद उठा सकेंगे. पूरे रेल बस को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. साथ ही रेल बस को एक भक्ति से भरे दृश्य का लुक दिया गया है.

जानकारी देतीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी.

देश-विदेश से यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु और विदेशी पर्यटक मथुरा-वृंदावन पहुंचते हैं. बृजवासी और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए नई रेल बस सेवा शुरू की गई है. हालांकि, वर्तमान में भी यहां रेल बस सेवा चालू है. लेकिन, रेल बस की सीमा अवधि जो कि 20 वर्ष है वह समाप्त हो चुकी है. इसलिए नई रेल बस सेवा शुरू की गई है. बता दें कि सबसे पहले 2002 में मथुरा-वृंदावन के लिए एक डिब्बे की रेल बस सेवा शुरू की गई थी. जिसके बाद अब नई रेल बस मथुरा वृंदावन के बीच रेल पटरी पर दौड़ेगी.

सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा वृंदावन के बीच मेट्रो चलाने का बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. जो मथुरा वृंदावन तक ही सीमित नहीं रहेगा. इसे यमुना एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे, एनसीआर दिल्ली और आगरा से भी जोड़ा जाएगा. ताकि दूरदराज से आने वाले पर्यटक बृजवासी हाईवे के साथ-साथ मेट्रो का भी आनंद ले सकें.

सांसद हेमा मालिनी ने इस दौरान कहा रेल बस सेवा का स्वरूप छोटा सा है. लेकिन, आधुनिक है. इसको एक अनोखा रूप दिया गया है. रेल बस का मेरा जो सपना है, वह बहुत बड़ा है. मैं मथुरा में मेट्रो चलाना चाहती हूं जो कि मथुरा वृंदावन के साथ-साथ आसपास के एक्सप्रेस वे आगरा दिल्ली एनसीआर तक आवाजाही हो सके इसमें कुछ समस्या आ रही है. जल्दी उनको निस्तारण कर दिया जाएगा. बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. रोड के साथ-साथ मेट्रो भी चलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःलंपी बीमारी पर ध्यान दे सरकार, किसानों के बकाया का तत्काल करे भुगतान: मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details