मथुरा: विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं, पार्टी ने चुनाव प्रचारक को प्रत्याशी के क्षेत्र में भेज कर वोट मांगे जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं और रविवार को गोवर्धन विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर मेघ श्याम के समर्थन में वोट मांगी. हेमा मालिनी ने गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक संसदीय क्षेत्र हेमा मालिनी मथुरा पहुंचीं और रविवार को गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ठाकुर जी का दुग्ध से अभिषेक किया.
पूजा करतीं सांसद हेमा मालिनी इसे भी पढ़ेंःहेमा मालिनी ने यमुना शुद्धिकरण को लेकर पूर्व की सरकारों पर उठाए सवाल
भारतीय जनता पार्टी ने जनपद की गोवर्धन विधानसभा सीट से ठाकुर मेघ श्याम को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. प्रत्याशी के समर्थन में सांसद हेमा मालिनी ने घर-घर जाकर वोट मांगे और कहा ज्यादा से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को जीत दर्ज कराएं. आप का प्रतिनिधित्व विधानसभा में करेगा और गोवर्धन क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा.
गोवर्धन विधानसभा सीट से ठाकुर मेघ श्याम को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं, राष्ट्रीय लोक दल से प्रीतम प्रधान, बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक राजकुमार रावत और कांग्रेस से दीपक चौधरी चुनावी मैदान में ताल ठोर रहे हैं. गोवर्धन विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा सकता है. बीजेपी, आरएलडी और बीएसपी में सीधा मुकाबला है. देखना यह होगा कि 10 फरवरी को मतदान होने के बाद 10 मार्च को जनता किसके सिर जीत का ताज पहनाती है.
सांसद हेमा मालिनी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मेघ श्याम के समर्थन में जनसभा और डोर टू डोर वोट मांगे जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का मजबूत प्रत्याशी है, जनता के बीच में सेवा करेगा, मैं अपील करती हूं कि आप अपना कीमती वोट देकर बीजेपी प्रत्याशी को जीत दर्ज कराएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप