मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी जनपद के विकास कार्यों और मंदिरों का सुंदरीकरण कराने को लेकर बुधवार को दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र भी सौंपा. इसमें उन्होंने पीएम मोदी से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, गोवर्धन के गिरिराज दानघाटी मंदिर और बरसाना मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की.
पीएम मोदी से क्यों मिलीं सांसद हेमा मालिनी, पढ़ें पूरी खबर - beautification of temples in mathura
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों और मंदिरों के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा की.
बुधवार को दिल्ली में सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच ब्रज क्षेत्र मथुरा में पर्यटन और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सुविधाओं के विकास पर बातचीत हुई. इस मुलाकात में हेमा मालिनी ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, गोवर्धन के गिरिराज दानघाटी मंदिर और बरसाना मंदिर के महत्व को देखते हुए विकास करवाने की मांग की. प्रधानमंत्री मोदी ने हेमा मालिनी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप