मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबल हॉस्पिटल में सोमवार को लक्ष्मी निवास नि:शुल्क रैन बसेरा और डॉक्टर आवास का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी ने किया. इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर यह अस्पताल मथुरा जिले के लोगों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में गरीब असहाय मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था हो पा रही है. अस्पताल मरीजों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंःमथुरा सांसद हेमा मालिनी ने बांके बिहारी मंदिर में खेली होली
इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यहां पर गरीब असहाय और संत महात्माओं को हर संभव नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में अब मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए नि:शुल्क लक्ष्मी निवास रेन बसेरा और रेजिडेंट डॉक्टर आवास मील का पत्थर साबित होगा. विशिष्ट अतिथि राधारमण मंदिर के सेवायत श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. अस्पताल में जिस तरह से रोगी की सेवा की जा रही है, वह साक्षात नारायण सेवा ही है. रामकृष्ण मिशन ग्वालियर के सचिव स्वामी राघवेंद्रानंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए पीड़ित मानवता के संदेश को आत्मसात करते हुए संस्था आगे बढ़ रही है.
रामकृष्ण हॉस्पिटल में तीमारदारों को मिलेगी निशुल्क आवास की सुविधा: हेमा मालिनी - लक्ष्मी निवास रेन बसेरा
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबल हॉस्पिटल में सोमवार को लक्ष्मी निवास नि:शुल्क रेन बसेरा और डॉक्टर आवास का लोकार्पण सांसद हेमा मालिनी ने किया. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मरीजों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है.
सांसद हेमा मालिनी