मथुरा:कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पिछले दिनों एक महिला के साथ गैंगरेप कर आरोपियों ने उसके पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी थी. इसके बाद आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल पीड़िता को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि थाना कोसीकला में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि गांव के ही दो व्यक्तियों ने उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल से ले जाकर एक स्थान पर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घायल अवस्था में महिला को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शीघ्र ही साक्ष्य संकलन करते हुए कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला 24 मई को बैंक से पैसे निकालने के लिए गई थी. जब वह घर जाने के लिए टेंपो स्टैंड पर वाहन का इंतजार करने लगी. इस दौरान गांव के ही रहने वाले महेश ने महिला से अपनी मोटरसाइकिल पर उसे घर छोड़ने के लिए कहा. इस दौरान रास्ते में महेश ने अपने एक अन्य साथी महेंद्र को भी बुला लिया. इसके बाद महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर महिला के साथ सुनसान क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के पैरों पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.