मथुरा:जिले में छेड़छाड़ करने पर महिला ने मनचले को युवक को सबक सिखाया. गुस्साई महिला ने भीड़ के सामने ही युवक को चप्पल से खूब (molesting woman beats young man in Mathura) पीटा. यह घटना सोमवार शहर कोतवाली क्षेत्र की है. इसका वीडियो (young man beating video of Mathura) सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं.
सोमवार से नवरात्र शुरुआत हो गए हैं. नवरात्र के पहले ही दिन मथुरा में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. वहीं, शहर कोतवाली (Mathura city kotwali woman beats young man) क्षेत्र के लाल दरवाजे के पास एक युवक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. तभी महिला को गुस्सा आ गया और फिर उसने युवक की अपनी चप्पल से धुनाई (molesting woman beats young man in Mathura) करना शुरू किया. तभी हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.