मथुरा: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के अंतर्गत संजय नगर पीलीकोठी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक का शव कुएं से डेढ़ सौ फीट खुदाई करने के बाद बरामद किया गया. युवक 23 दिसंबर 2021 से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. पुलिस ने कुएं से जेसीबी की सहायता से डेढ़ सौ फीट खुदाई कर शव निकाला.
युवक की हत्या करने का आरोप उसी के दो दोस्तों पर लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कह पाना स्पष्ट होगा कि आखिर युवक की हत्या किन कारणों से हुई थीं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या उसी के दोस्तों ने की थी.
संजय नगर पीलीकोठी क्षेत्र इलाके का रहने वाला युवक वीरु चौधरी का कुछ पता ना लगने पर जब उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने जल निगम के पीछे बने कूड़ा घर के एक कुएं में धक्का देकर गिराने और ईट -पत्थर बरसा कर उसको मार डालने की बात स्वीकार की.
लापता युवक का शव कुएं में डेढ़ सौ फीट खुदाई करने के बाद निकाला इसके बाद पुलिस ने बुधवार से जेसीबी के माध्यम से कुएं को तोड़कर शव बरामद करने की कवायद शुरू कर दी, लेकिन कुआं गहरा होने और कूड़े से पट जाने पर शव को बाहर निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. यही कारण रहा कि 6 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस वीरु का शव बरामद नहीं कर सकी थी. लेकिन पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कुएं को तोड़कर उसके खुदाई का काम जारी रखा, जिसके परिणाम स्वरूप 7वें दिन मंगलवार को जल निगम के कर्मचारियों की मेहनत के बदौलत युवक का सड़ा -गला शव बरामद हुआ. इसे भी पढ़ेंःशक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला युवक का शव, जानें क्या कहती है पुलिस
इस दौरान कोतवाली प्रभारी विजय कुमार कृष्णा, नगर चौकी प्रभारी योगेश नागर समेत मृतक के परिजन वहां खड़े रहे. वीरु का शव बुरी तरह से सड़ चुका था. पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी. परिजनों की मानें तो वीरु की हत्या रुपये के लेन-देन को लेकर की गई थी. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई है. वहीं क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिजनों द्वारा 15 जनवरी को युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही युवक की तलाश जारी थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद युवक के शव को गहरे कुएं से खुदाई कर जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप