उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, घायल जिला अस्पताल में भर्ती - deadly attack on a youth due to old enmity

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुरानी रंजिश के कारण दबंगों ने 28 वर्षीय युवक विपिन कुमार को गोली मार दी. गोली लगने से विपिन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल विपिन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुरानी रंजिश.
दबंगों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Dec 2, 2019, 12:54 PM IST

मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र में दबंगों ने 25 वर्षीय युवक विपिन कुमार को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार विपिन कुमार के बड़े भाई 28 वर्षीय प्रदीप कुमार का दबंगों से पुराना विवाद चल रहा था. विवाद के कारण इस घटना को दबंगों ने अंजाम दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विपिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देता घायल युवक.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला अंबु गांव का है.
  • गांव निवासी 28 वर्षीय प्रदीप कुमार का विवाद पास में ही रहने वाले विजय फौजी के साथ चल रहा था.
  • विवाद के चलते विजय फौजी ने प्रदीप कुमार को बातचीत करने के बहाने मुर्गा फार्म पर बुला लिया.
  • फौजी विजय अपने साथियों सतीश, इलू, कुलदीप के साथ मुर्गा फार्म पहुंच गया और प्रदीप को गाली देने लगा.
  • प्रदीप ने जब इसका विरोध किया तो विजय ने अपने साथियों संग मिलकर प्रदीप की पिटाई कर दी.
  • घटना की जानकारी मिलते ही प्रदीप कुमार का छोटे भाई विपिन कुमार घटनास्थल पर पहुंच गया.
  • विपिन कुमार अपने बड़े भाई प्रदीप कुमार को बचाने का प्रयास करने लगा.
  • फौजी विजय ने प्रदीप कुमार पर गोली चला दी, जो गोली विपिन कुमार को जाकर लगी.

​​​​​​​इसे भी पढ़ें- मथुरा: मंदिर के पुजारी पर दबंगों ने किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details