उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बिना विवाद के सहमति से उतरे लाउडस्पीकर : जयवीर सिंह

पर्यटन और संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. मंत्री ने कहा कि विभिन्न प्रांतों में लाउडस्पीकर उतारने की योजना चलने वाली है. उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां सबकी सहमति से बिना किसी विवाद के लाउडस्पीकर उतरे.

etv bharat
मंत्री जयवीर सिंह

By

Published : May 6, 2022, 8:22 PM IST

मथुरा: पर्यटन और संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जयवीर सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रांतों में लाउडस्पीकर उतारने की योजना चलने वाली है. हालांकि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां सबकी सहमति से बिना किसी विवाद के लाउडस्पीकर उतरे.

उन्होंने कहा कि आप मथुरा में सड़कों की बात छोड़िए, हम हवाई कनेक्टिविटी देने जा रहे हैं. कोई भी आम आदमी हवाई जहाज में बैठकर किसी भी धार्मिक यात्रा के लिए जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम सड़कें तो बनाएंगे ही, इसके साथ मथुरा को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी जिलों में शुमार कराएंगे.

मंत्री जयवीर सिंह

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री ने जानकारी दी :पर्यटन और संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रांतों में लाउडस्पीकर उतारने की बात चल रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसमें सहमति से लाउडस्पीकर उतारे गए. जो हमारे धर्म गुरु थे, चाहे वह मुस्लिम धर्मगुरु हों या हिंदू धर्मगुरु हों, चाहे मजहब कोई भी हो, स्वेच्छा से सहमति से उत्तर प्रदेश में यह काम पूरा हुआ है.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि मथुरा प्रसिद्ध नगरी है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से यहां सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित करने के लिए और धर्म नगरी को सुविधा युक्त बनाने के लिए पूरी योजना तैयार है. ब्रज क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का गठन कर दिया गया है. अति शीघ्र आपको धरातल पर चाहे वह परिक्रमा मार्ग हो या कुछ और, सब पर काम दिखाई देगा. कभी आपने नया बस अड्डा देखा है, मथुरा में बनकर तैयार हो चुका है. उसे देख कर आपको अच्छा लगेगा. ऐसी तमाम परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, वह जल्द ही धरातल पर उतरी हुई नजर आएंगी.

इसे भी पढे़ंःअस्पताल में अव्यवस्था देख भड़के मंत्री ने जिलाधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं, जब उनसे कहा गया कि मथुरा में तो सड़कें ही नहीं है तो उन्होंने कहा कि सड़कें नहीं, हम तो एलिवेटर सड़कें बनाने जा रहे हैं. परिक्रमा मार्ग भी देने जा रहे हैं और जो वृंदावन को जाने वाली छोटी खिलौना लाइन है, उस पर एलिवेटर रोड भी होगा और ट्रेन भी चलेगी. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि गोवर्धन में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन वहां की सड़कों की हालत खराब है तो उन्होंने कहा कि सड़कें छोड़ दो, हम वहां हवाई कनेक्टिविटी दे रहे हैं. हम जिस हेलीपोर्ट की बात कर रहे हैं, वह गोवर्धन में बनने जा रहा है. आप हेलीकॉप्टर से बैठिए, आगरा ताजमहल घुमिए. लखनऊ जाइए, इलाहाबाद जाइए. संगम में स्नान करिए और शाम को दोबारा मथुरा आ जाइए. यह गोवर्धन में बनने जा रहा है.

मंत्री से पूछा गया कि मुख्यमंत्री ने 100 दिन का टारगेट दिया गया था. क्या कार्य योजना है आपकी. इस पर उन्होंने कहा कि हम कुछ करने नहीं जा रहे, हमने कर दिया है. केवल 6 दिन में हेलीपोर्ट दे दिया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का जो संपत्तियों के बंटवारे का झगड़ा चलता रहता था, उसका हम पूरी तरह निस्तारण करके आए हैं. अलकनंदा हम कल उत्तराखंड को देकर आए हैं. 100 कमरों का फर्स्ट क्लास सुसज्जित पर्यटन आवास का उत्तर प्रदेश का बनाकर दोनों प्रदेशों के माननीय मुख्यमंत्रिओं द्वारा उद्घाटन किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details