मथुरा: पर्यटन और संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जयवीर सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रांतों में लाउडस्पीकर उतारने की योजना चलने वाली है. हालांकि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां सबकी सहमति से बिना किसी विवाद के लाउडस्पीकर उतरे.
उन्होंने कहा कि आप मथुरा में सड़कों की बात छोड़िए, हम हवाई कनेक्टिविटी देने जा रहे हैं. कोई भी आम आदमी हवाई जहाज में बैठकर किसी भी धार्मिक यात्रा के लिए जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम सड़कें तो बनाएंगे ही, इसके साथ मथुरा को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी जिलों में शुमार कराएंगे.
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री ने जानकारी दी :पर्यटन और संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रांतों में लाउडस्पीकर उतारने की बात चल रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसमें सहमति से लाउडस्पीकर उतारे गए. जो हमारे धर्म गुरु थे, चाहे वह मुस्लिम धर्मगुरु हों या हिंदू धर्मगुरु हों, चाहे मजहब कोई भी हो, स्वेच्छा से सहमति से उत्तर प्रदेश में यह काम पूरा हुआ है.
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि मथुरा प्रसिद्ध नगरी है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से यहां सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित करने के लिए और धर्म नगरी को सुविधा युक्त बनाने के लिए पूरी योजना तैयार है. ब्रज क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का गठन कर दिया गया है. अति शीघ्र आपको धरातल पर चाहे वह परिक्रमा मार्ग हो या कुछ और, सब पर काम दिखाई देगा. कभी आपने नया बस अड्डा देखा है, मथुरा में बनकर तैयार हो चुका है. उसे देख कर आपको अच्छा लगेगा. ऐसी तमाम परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, वह जल्द ही धरातल पर उतरी हुई नजर आएंगी.