मथुरा: धार्मिक नगरी वृंदावन को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से निगम ने नगर में स्ट्रीट बेंडर जॉन संचालित किए जाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम कर्मी और पुलिस वाले पथ विक्रेताओं के साथ बदसलूकी कर रहे थे, जिस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की है.
दरअसल वृंदावन को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से नगर निगम ने नगर में स्ट्रीट बेंडर जॉन संचालित किए जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत निगम ने पथ विक्रेताओं के फॉर्म भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में नगर निगम में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसका अधिकांश शिकार पथ विक्रेताओं को होना पड़ रहा है. इसे लेकर कुछ दिन पूर्व पथ विक्रेताओं ने निगम कर्मियों के खिलाफ वृंदावन निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया था.