उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी का मायावती पर पलटवार, कहा- प्रबुद्ध सम्मेलनों से जनता ने किया किनारा तो मायावती हुईं निराश - ब्राह्मण सम्मेलन

बसपा अध्यक्ष मायावती के बयानों को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी ने कहा कि मायावती इसलिए निराश हैं क्योंकि प्रबुद्ध सम्मेलनों से जनता ने किनारा कर लिया.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला

By

Published : Aug 16, 2021, 4:20 PM IST

लखनऊ:बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अनर्गल आरोप लगा रही हैं. सच्चाई तो यह है कि प्रबुद्ध सम्मेलनों में जनता नहीं पहुंच रही है. जनता ने बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलनों से दूरी बनाकर रखी, इसीलिए मायावती हताश और निराश होकर भाजपा पर इस प्रकार के आरोप लगा रही हैं.

जानकारी देते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी के जो प्रबुद्ध सम्मेलन हो रहे हैं. उसमें लोग नहीं पहुंच रहे हैं. मायावती निराश हैं. उत्तर प्रदेश की जनता को अब भी याद है कि उन्होंने किस प्रकार की बातें कही थीं. उन्होंने तिलक तराजू और तलवार...का नारा दिया था तो क्या मायावती के कहर से तिलक बच जाएगा.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की राह पर योगी सरकार, अब गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जाति धर्म के ठेकेदारों को 2014 में ठुकरा दिया है. प्रदेश की जनता विकास चाहती है और विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है. अपने कामकाज के आधार पर जनता के बीच जाएंगे और हमें पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि हमने गांवों में गरीब किसान, नौजवान, महिलाओं के हित में काम किए हैं और इसी आधार पर जनता के बीच जाएंगे और जनता से आशीर्वाद मांगेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा.

ये भी पढ़ें- यूपी में एक सितंबर से पांचवी तक के स्कूल खोलने की तैयारी, सीएम योगी ने दिए आदेश



भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मायावती जैसे लोग जाति के आधार पर समाज को विखंडित करने का काम करते हैं. हम उनसे कहना चाहेंगे कि यह सब काम छोड़ दीजिए. जनता अब आपके बहकावे में नहीं आने वाली है. जनता विकास चाहती है और वह सिर्फ भाजपा कर सकती है.

आपको बता दें कि बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोमवार को पिछले दिनों किए गए अपने ब्राह्मण सम्मेलन (brahmin sammelan) को सफल बताते हुए कहा था कि इससे बीजेपी की नींद उड़ गई है और उसका जनाधार भी खिसक रहा है. इसके अलावा मायावती ने कहा कि बीजेपी जो घिनौनी हरकतें कर रही है और विपक्ष को रोकने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सारे हथकंडे अपना रही है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. बल्कि बीजेपी अगर ये सब करने से रुकी नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव उनके लिए बहुत महंगा पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details