उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले (Shri Krishna Janmbhoomi Shahi Idgah Case) में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य वादी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.

ईटीवी भारत
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले की सुनवाई

By

Published : Mar 15, 2022, 7:41 PM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले (Shri Krishna Janmbhoomi Shahi Idgah Case) में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म भूमि ईदगाह केस के मुख्य वादी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया. इसके जरिए ईदगाह परिसर में श्री कृष्ण जन्मभूमि के सबूतों को सुरक्षित रखने और चिन्हित करने की मांग की गयी. इस पर न्यायालय ने सुनवाई की. इस दौरान इंतजामियां कमेटी के अधिवक्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने मुख्य वादी से प्रार्थना पत्र की नकल मांगी और बहस के लिए कुछ और समय मांगा. इस मामले में अगली सुनवाई अब 15 अप्रैल को होगी.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले में पक्षकार दिनेश कौशिक ने कहा कि हमने पूर्व में भी एक प्रार्थना पत्र लगाया था और ईदगाह के नीचे हमारे जो प्राचीन शिलालेखों की निगरानी का प्रबंध करने के लिए मंगलवार को आवेदन किया.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव छोड़ेंगे विधानसभा की सदस्यता, जानें क्या है वजह

न्यायालय में दूसरा पक्ष भी हाजिर हुआ. मथुरा में इंतजामिया कमेटी की गुजारिश पर न्यायालय ने 15 अप्रैल को मामले की सुनवाई करने का आदेश दिया है.

अधिवक्ता देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि हमने इस मामले में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जो शिलालेख हैं जो ईदगाह के नीचे दबे हुए हैं उनके मुआयने के लिए अमीन जारी किए जाएं .जो प्रार्थना पत्र दिया गया था उस पर सुनवाई हुई लेकिन आज कोर्ट परिसर में सुनाई पूर्ण रूप से नहीं हो सकी .जो इंतजामिया कमेटी है उनकी ओर से वकील हाजिर हुए हैं, उन्होंने इस मुकदमे में जो प्रार्थना पत्र डाले गए हैं उसकी नकल मांगी है. इसलिए इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो सकी है. इस मुकदमे में सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details