मथुरा: जनपद के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओल गांव में कुछ पुलिसकर्मीयों ने गणेश प्रतिमा को समय से पहले ही हटवा कर विसर्जन करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि, पुलिस ने जबरन गणेश प्रतिमा को हटवा कर समय से पहले ही देर रात्रि में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करवा दिया गया.
बीते शनिवार देर रात्रि को पुलिस के मूर्ति हटाए जाने के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि, जिसके द्वारा यह मूर्ति हटाई जा रही है उन पापियों का भगवान नाश करें. जब इस संबंध में फरह थाना अध्यक्ष राजकमल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, कुछ लोगों ने बीच रास्ते में ही गणेश प्रतिमा को रखा था. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी.