मथुरा: नौहझील पुलिस और सर्विलांस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अन्तर्राजीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. यह गैंग लंबे समय से लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इनकी साथियों को ढूंढ रही है.
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि थाना नौहझील और सर्विलांस टीम ने तीन शातिर लुटेरे बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम भोला पुत्र विशंभर, वीरपाल उर्फ बंगाली पुत्र मोमराज, राहुल पुत्र इंद्रपाल को गिरफ्तार किया गया है.
मथुरा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार - एसपी देहात श्रीश चंद
मथुरा की नौहझील पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये गैंग कई लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था.
मथुरा की नौहझील पुलिस
ये भी पढ़ें- हिन्दू- मुस्लिम भाइयों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार, दिया भाईचारे का संदेश
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं. पकड़े गए तीन शातिर अभियुक्तों के ऊपर विभिन्न थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. इनमें यह वांछित चल रहे थे. पुलिस गैंग के दूसरे सदस्यों को भी तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप