उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: बिजली विभाग के तीन अधिकारियों के ट्रांसफर में गड़बड़ी, तीन अफसर सस्पेंड - ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

मथुरा में बिजली विभाग (mathura electricity department) के तीन अधिकारियों के ट्रांसफर में गड़बड़ियां सामने आई हैं. इसके चलते तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

etv bharat
mathura electricity department

By

Published : Aug 9, 2022, 12:48 PM IST

मथुरा: बिजली विभाग (mathura electricity department) के अधिकारियों के ट्रांसफर में गड़बड़ियां सामने आने पर 3 अफसरों को निलंबित (electricity department three officers suspended) कर दिया गया है.

बता दें, कि बीते 26 दिन पहले मथुरा में तीन SDO के तबादले किए गये थे. लेकिन उसी शाम को तबादले का आदेश निरस्त कर दिया गया. उसके बाद यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (energy minister arvind kumar sharma) से इसकी शिकायत की गई थी. इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी. जांच में दोषी पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता शहरी खंड और दो अधिशासी अभियंता पर गाज गिरी और तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया.


यह भी पढ़ें: छेड़खानी से तंग आकर 8वीं की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस पीट रही लकीर

15 जुलाई को मुख्य अभियंता ने SDO केंट संदीप वार्ष्णेय को वृंदावन, मसानी बिजली घर के SDO गौरव गुप्ता को एसडीओ कैंट और वृंदावन के SDO विकास शर्मा को मसानी बिजली घर के लिए तबादला किया गया था. इन अधिकारियों का सुबह ही तबादला किया और शाम को ही तबादले का आदेश निरस्त कर दिया गया. इन आदेशों का निरस्तीकरण खुद मुख्य अभियंता ने किया था, जिसकी शिकायत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से की गई थी. ट्रांसफर हो चुके तीन बिजली विभाग के अधिकारियों के तबादले के आदेश को निरस्त करना तीन अफसरों को महंगा पड़ गया. दक्षिणांचल एमडी ने शहरी एसई, एक्सईएन बृंदावन और एक्सईएन कृष्णानगर को निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details