उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

क्रिकेट मैच विवाद में युवक की मौत, छक्का मारने को लेकर हुआ था झगड़ा - treated dispute in cricket match

मथुरा में क्रिकेट मैच में छक्का मारने को लेकर कुछ युवकों में विवाद खड़ा हो गया. एक युवक ने अपने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर एक अन्य युवक पर बैट से प्रहार कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

etv bharat
क्रिकेट मैच में छक्का मारने को लेकर युवकों में विवाद

By

Published : Feb 15, 2022, 4:36 PM IST

मथुरा: जनपद के फरह थाना इलाके में बीज खाद गोदाम के पास एक खेत में उस समय हड़कंप मच गया जब क्रिकेट मैच में छक्का मारने को लेकर कुछ युवकों में विवाद खड़ा हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर एक अन्य युवक पर बैट से प्रहार कर दिया. गंभीर रुप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान मानवेंद्र (19) के रूप में हुई है.


फरह थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला मानवेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ 8 फरवरी को मैच खेल रहा था. उस मैच में छक्का मारने को लेकर साथ में खेल रहे जितेंद्र नामक युवक से मानवेंद्र की कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक जा पहुंची. कुछ युवकों ने मामले को शांत करा दिया. आरोप है कि मानवेंद्र जब मैच खेलकर अपने दो अन्य साथियों के साथ घर वापस जा रहा था तो उसी दौरान जितेंद्र अपने परिजन और अन्य साथियों को लेकर मानवेंद्र के पास पहुंच गया और उसे रास्ते में घेरकर बैट से पीटना शुरु कर दिया.

क्रिकेट मैच में छक्का मारने को लेकर युवकों में विवाद
परिजनों की मानें तो जितेंद्र ने मानवेंद्र को इस कदर पीटा था कि वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को मानवेंद्र ने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जितेंद्र को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है.

इसे भी पढ़ेंःमथुरा: युवक को पीटकर मारने वाला हत्यारोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार


परिजन कुणाल ने बताया कि 8 फरवरी को सभी युवक मिलकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे. मैच में छक्का मारने को लेकर मानवेंद्र और जितेंद्र के बीच कहासुनी हो गई. जितेंद्र ने मानवेंद्र के थप्पड़ जड़ दिया, जिस पर मानवेंद्र ने भी जितेंद्र के थप्पड़ जड़ा. लड़ाई को बढ़ता देख कुछ युवकों ने मामले को शांत करा दिया.

क्रिकेट मैच खेलकर मानवेंद्र दो अन्य साथियों के साथ अपने घर के लिए जा रहा था तो जितेंद्र अपने परिजन और कुछ युवकों के साथ रास्ते में पहुंच गया और मानवेंद्र को घेर लिया और उसके सिर पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. हमला कर आरोपी फरार हो गए. गंभीर हालत में मानवेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details