उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मजदूर की हत्या कर निर्माणाधीन बिल्डिंग में फेंका शव - up news

मथुरा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में 40 वर्षीय मजदूर का शव मिला. हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया था. मजदूर की लाश शनिवार की सुबह दिखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

mathura
mathura

By

Published : Jul 17, 2021, 1:19 PM IST

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र स्थित मधुबन होटल के पास एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूर का शव मिला. कहा जा रहा है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया. पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये मजदूर मध्य प्रदेश का रहने वाला था.

मथुरा में मजदूर की हत्या की तफ्तीश कर रही पुलिस
दरअसल संतोष मथुरा में पिछले 6 से 7 साल से किराए के मकान में रह रहा था. वो मजदूरी करके गुजर-बसर करता था. तीन दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र स्थित मधुबन होटल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में संतोष मजदूरी करने के लिए गया था. शुक्रवार की रात उसकी हत्या कर दी गयी और शव को निर्माणाधीन इमारत में ही फेंक दिया गया. सुबह जब दूसरे मजदूरों और स्थानीय लोगों ने संतोष का खून से लथपथ शव देखा, तो उन्होंने पुलिस को फोन करके बताया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सुराग और जानकारी जुटाने की कोशिश की. मथुरा एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि संतोष मजदूर था. वो इस निर्माणाधीन इमारत में पिछले तीन दिन से मजदूरी कर रहा था. इस संबंध में लोगों से बातचीत की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details