उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, बाइक सवार समेत 2 बच्चों की मौत - two children including bike rider died in a road accident

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हाइवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार समेत 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक.

By

Published : Oct 25, 2019, 2:37 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 3:13 PM IST

मथुरा: जिले की छाता कोतवाली क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार युवक समेत दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

जानकारी देते सीओ कालीचरण.
  • घटना जिले के छाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 2 की है.
  • जितेंद्र अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ गुड़गांव अपनी बहन के घर गया था.
  • शुक्रवार को जितेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों समेत बहन के घर से वापस लौट रहा था.
  • आगरा दिल्ली राजमार्ग पर एक पंचर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा था.
  • जितेंद्र की बाइक की गति तेज होने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.
  • इस सड़क दुर्घटना में जितेंद्र और उसके दो बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
  • दुर्घटना में जितेंद्र की पत्नी और एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गये.
  • घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
  • घायलों को इलाज के लिए डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
  • पुलिस ने मृतकों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- हत्या के गवाह को मारने की थी तैयारी, पकड़ा गया नंदू गैंग का शार्प शूटर

ये सुबह 9 बजे की घटना है. यहां पर अकबरपुर से दिल्ली की तरफ से एक बाइक आ रही थी. बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. जिसमें जितेंद्र और उसके दो बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी और बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गये.
शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 25, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details