मथुरा: पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर सीआईएसएफ के रिटायर्ड दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके अलावा उसने शहर के छत्ता बाजार में एक महिला के गले से चेन भी लूटी थी. इस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी और उसका इलाज किया जा रहा है.
दरअसल एक महीने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्ता बाजार में लता नाम की महिला द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसके गले से चेन लूट ली. वारदात स्थल पर मौजूद रिटायर्ड सीआईएसफ के दारोगा मथुरेश चतुर्वेदी ने इसका विरोध किया. उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो अपने आपको घिरा देखकर बदमाशों ने मथुरेश चतुर्वेदी को गोली मारकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि बदमाश महावीर निवासी मकरंदगढ़ी थाना नौहझील फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. अपने को घिरा देखकर महावीर ने पुलिस वालों के ऊपर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.