उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यमुना एक्सप्रेस वे सड़क हादसे में युवक युवती की मौत, अक्टूबर में होनी थी दोनों की शादी

यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार में सवार युवक युवती की मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि, दोनों की शादी अक्टूबर माह में होनी थी.

सड़क हादसे में युवक युवती की मौत
सड़क हादसे में युवक युवती की मौत

By

Published : Sep 10, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 3:19 PM IST

मथुरा:जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 135 पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन से टकरा गई. इसके चलते कार में सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई .घटना की जानकारी मिलते ही यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार में फंसे हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही क्षतिग्रस्त कार को यमुना एक्सप्रेस वे से हटाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी के कई जिलों में सड़क हादसे, अब तक 7 की मौत, सीएम ने जताया दुख

ताजा मामला बीती देर रात जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 135 का है. बताया जा रहा है कि, दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 8 के रहने वाले युवक विशाल अपनी मंगेतर अलका के साथ कार में सवार होकर आगरा जा रहे थे. जैसे ही दोनों बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 135 के नजदीक पहुंचे तो इनकी कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई.

इस सड़क हादसे में विशाल और अलका की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, दोनों के शव कार में ही फंसे रह गए. बताया जा रहा है कि, दोनों की शादी अक्टूबर माह में होनी थी.

यह भी पढ़े-बागपत में दो सड़क हादसों में 3 की मौत, दो घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

Last Updated : Sep 10, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details