मथुरा:जनपद में कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लॉटरी लगने को लेकर एक व्यक्ति से गुरुवार को ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुनसिटी के रहने वाले भगवान सिंह के पास एक फोन आया था. फोन पर बात करने वाला व्यक्ति ने अपनी पहचान भानु प्रताप सिंह के रुप में दी और भगवान सिंह से 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की बात कही. इससे भगवान सिंह लालच में आ गए. धीरे-धीरे भानु प्रताप सिंह के कहने पर उनके बताए खाते में पैसे ट्रांसफर करता रहा. जब तक भगवान सिंह को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तब तक ठग भगवान सिंह से 56 हजार रुपये ठग चुका था.
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुनसिटी के रहने वाले भगवान सिंह के अनुसार 13 सितंबर को करीब 10:30 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. इसमें केबीसी लकी ड्रॉ विनर फाइनल मुंबई महाराष्ट्र पर 25 लाख रुपए की प्राइस ऑथराइज का रिमांड लेटर लिखा हुआ था.
लेटर में लिखा था कि भगवान सिंह को 25 लाख रुपए की लॉटरी लग गई है. अज्ञात व्यक्ति जो अपने आप को भानु प्रताप सिंह बताता है उसने भगवान सिंह से उनका आधार कार्ड और बैंक की पासबुक व्हाट्सएप पर मांगी. इस पर भगवान सिंह ने अपनी पुत्री विमलेश का आधार कार्ड और बैंक की पासबुक व्हाट्सएप पर फोटो खींच कर भेज दी.