मथुरा: देशभर में रविवार को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मथुरा जिले में जगह-जगह दुकानदारों ने पूजा की. जिले के हाईवे थाना क्षेत्र मंडी चौराहे के पास दुकान के अंदर दीपक जलाने से फुटवियर की दुकान में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया.
मथुरा: दीपक रखने से दुकान में लगी आग, लाखों का फुटवियर जलकर खाक - मथुरा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में फुटवियर की दुकान में दीपक रखने से आग लग गई. आग लगने से लाखों का फुटवियर जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दीपक रखने से दुकान में लगी आग.
फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि मंडी चौराहे के पास फुटवियर की दुकान में धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि दुकान बाहर से बंद थी. दुकान के अंदर दिवाली को लेकर दीपक जलाया गया था, जिसके चलते दुकान में आग लग गई.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: फर्नीचर शोरूम में लगी भीषड़ आग, लाखों का सामान जल कर खाक