मथुरा:कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लालपुर निवासी ग्रामीण नीलगाय का शिकार कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा चलाई गई गोली खेत में पानी लगा रहे दिगंबर के पैर में जा लगी, जिससे दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में दिगंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव निवासी दिगंबर अपने खेत पर पानी लगा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग नीलगाय का शिकार कर रहे थे. शिकार करते समय गोलियां चलाई जा रही थीं, जिसके कारण गोली अचानक से दिगंबर के पैर में जा लगी. गोली लगने से दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया.