उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: नीलगाय का शिकार करते समय किसान को लगी गोली - nilgai hunting

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नीलगाय का शिकार कर रहे लोगों द्वारा चलाई गई गोली दिगंबर नामक शख्स के पैर में लग गई, जिससे दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के खेतों पर कार्य कर रहे लोगों ने घायल दिगंबर को अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
घायल किसान.

By

Published : Jan 20, 2020, 12:45 PM IST

मथुरा:कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लालपुर निवासी ग्रामीण नीलगाय का शिकार कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा चलाई गई गोली खेत में पानी लगा रहे दिगंबर के पैर में जा लगी, जिससे दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में दिगंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नीलगाय का शिकार करते समय किसान को लगी गोली.

कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव निवासी दिगंबर अपने खेत पर पानी लगा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग नीलगाय का शिकार कर रहे थे. शिकार करते समय गोलियां चलाई जा रही थीं, जिसके कारण गोली अचानक से दिगंबर के पैर में जा लगी. गोली लगने से दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली : परिवहन विभाग के मुख्यालय में लगी आग, राहत-बचाव कार्य जारी

आसपास के खेतों पर कार्य कर रहे लोगों ने घायल दिगंबर को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दिगंबर के परिजन भी पहुंच गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू करते हुए नीलगाय का शिकार कर रहे लोगों की तलाश करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details