उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा में मुठभेड़, फायरिंग में पुलिसकर्मी और बदमाश घायल - कासगंज में एनकाउंटर

मथुरा के कोसीकला में चोरी करते समय पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. दोनों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया.

etv bharat
मथुरा में पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़

By

Published : Aug 2, 2022, 12:08 PM IST

मथुराः जनपद के थाना कोसीकला पुलिस को सोमवार देर बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने कोसीकला थाना के कोट वन फैक्ट्री एरिया में चोरी करने वाले गिरोह को चोरी करते समय मौके पर ही घेर लिया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक पुलिसकर्मी बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश भी घायल हो गया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवन फैक्ट्री एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम देकर भागते हुए बदमाशों को पुलिस ने रोका. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायरिंग की. इसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते एसपी देहात श्रीश चंद

ये भी पढ़ें-Har Ghar Tiranga: सीएम योगी ने प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, देशवासियों से भी की DP बदलने की अपील

बदमाश का नाम देव सिंह है. यह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है. बदमाश के कब्जे से 9 बंडल तार, एक बाइक और 315 बोर का तमंचा कॉटेज सहित बरामद हुआ है. इसका एक अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. उसकी तलाश की जा रही है.

कासगंज में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
कासगंज में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गौरलतब है कि बीती 31 जुलाई को एक आम के बाग में बने मधुमक्खी पालन केंद्र पर कार्य कर रहे लोगों को बंधक बनाकर बदमाशों ने 80 शहद की पेटी, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये थी और कुछ नकद धनराशि लूट ली थी. इस घटना के बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी. पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. कासगंज पुलिस ने इन बदमाशों पर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details