मथुराः जनपद के थाना कोसीकला पुलिस को सोमवार देर बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने कोसीकला थाना के कोट वन फैक्ट्री एरिया में चोरी करने वाले गिरोह को चोरी करते समय मौके पर ही घेर लिया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक पुलिसकर्मी बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश भी घायल हो गया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवन फैक्ट्री एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम देकर भागते हुए बदमाशों को पुलिस ने रोका. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायरिंग की. इसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-Har Ghar Tiranga: सीएम योगी ने प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, देशवासियों से भी की DP बदलने की अपील