उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल - Encounter in Mathura

मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ एक सिपाही भी घायल हुआ है. दोनों को इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है.

etv bharat
मुठभेड़

By

Published : Aug 18, 2022, 6:45 PM IST

मथुरा: माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा रानी मंदिर के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है. वहीं एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्ताल में भर्ती कराया है.

एसपी देहात श्रीश चंद के अनुसार मथुरा पुलिस पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन और वांछित अपराधियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों को पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई. मुठभेड़ में सिपाही अखिलेश कुमार भी घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें:तिहाड़ जेल से छूटे बदमाश की नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़, बिहार के बदमाश को लगी गोली


एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बिल्लू मेवाती मोहल्ला थाना गोविंद नगर को गिरफ्तार किया गया है. थाना आगरा से भी यह बदमाश इनामी रहा है. अन्य जनपदों के बारे में जानकारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details