मथुरा: बहू ने सास-ससुर को घर से निकाला - राया थाना
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेटे की मौत के बाद पुत्रवधु ने अपने सास-ससुर को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने भी मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अनौडा के रहने वाले दंपति ने अपनी गुजर-बसर के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल मल्ल सिंह और उनकी पत्नी को पुत्रवधू ने घर से बाहर निकाल दिया. कई सालों तक भटकने के बाद दंपति ने अब जीवन यापन करने के लिए पुलिस की मदद मांगी है. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दंपति की मदद की कवायद शुरू कर दी है.
मामला थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव अनौडा का है. यहां मल्ल सिंह के बेटे की 7 वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई थी. कुछ समय तक तो वह और उनकी पत्नी अपनी पुत्रवधू के साथ ठीक से रहे, लेकिन एक साल बाद ही पुत्रवधू ने दंपति को डरा-धमकाकर घर से निकाल दिया. इसके बाद कुछ समय वह छोटे बेटे के पास भी रहे, लेकिन वहां से भी इन्हें निकाल दिया गया.
दंपति 6 साल से इधर-उधर से मांग कर गुजारा कर रहे थे. आखिर में जब खाने-पीने का कोई चारा नहीं बचा तो उन्होंने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. इसके बाद पुलिस ने दंपति के मामले में पहल शुरू करते हुए उनको उनके घर तक पहुंचाने की कवायद तेज कर दी है.