मथुरा: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. कलेक्ट्रेट पर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मॉनिटरिंग रूम बनाया गया है. इस कक्ष के माध्यम से जिले के 113 परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
जनपद में बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 5 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील और 57 परीक्षा केंद्र संवेदनशील की सूची में रखे गए हैं. परीक्षा कराने को लेकर कलक्ट्रेट पर मॉनिटर रूम बनाया गया है, जिसमें 18 कंप्यूटर लगाए गए हैं. राउटर के माध्यम से जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जा सकेगी.